
Noida: अमानतुल्लाह खान और बेटे की बढ़ी मुश्किलें, विधायक का करीबी दिल्ली से गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा के पेट्रोल पंप पर हुए मारपीट मामले में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान और उसके बेटे की मुश्किलें बढ़ गई है. नोएडा पुलिस ने मामले में विधायक के करीबी और उसके मैनेजर इकरार अहमद को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने विधायक, उसके बेटे अनस खान और एक अन्य आरोपी अबु बकर के NBW भी जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक इकरार अहमद जिसकी उम्र 50 साल है, वह शाहीन बाग का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराकर उसे जेल भेज दिया है.