पुरानी रंजिश के चलते जिम संचालक के ऊपर पांच लोगों ने किया हमला
पुरानी रंजिश के चलते जिम संचालक के ऊपर पांच लोगों ने किया हमला

अमर सैनी
नोएडा। थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के अट्टा गांव में जिम चलाने वाले व्यक्ति के ऊपर पांच लोगों ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। अत्यंत नाजुक हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह घटना पुरानी रंजिश के चलते होनी बताई जाती है।
थाना प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि सत्य प्रकाश अवाना निवासी एफ- तीन सेक्टर 27 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा देवेंद्र हरबंस मार्केट अट्टा मार्केट में एक जिम चलता है। पीड़ित के अनुसार 2 मई की रात 9:30 बजे करीब उनका बेटा जिम से निकल रहा था, तभी उनके भाई मेहर चंद अवाना, उसका बेटा अंकित उर्फ बंटी, अमित उर्फ बबलू तथा उनके साथी सुरेंद्र और जगदीश ने उसे पकड़ लिया, और उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। पीड़ित के अनुसार यह लोग अवैध हथियार से लैस थे। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने उसके बेटे की गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। इसी बीच पीड़ित अपने साथियों के संग वहां पर पहुंच गए तथा आसपास के लोग वहां पर इकट्ठे हो गए। भीड़ को ईकट्ठा होता देख आरोपी वहां से देवेंद्र को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित का आरोप है कि उनका उनके भाई मेहर चंद्र से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों में पहले भी कई बार मारपीट हो चुकी है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।