![नोएडा में सीवर की सफाई करते दो मजदूरों का घुटा दम, अस्पताल में हुई दोनों की मौत](https://topstory.online/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Image-2024-05-05-at-4.48.53-PM.jpeg)
नोएडा में सीवर की सफाई करते दो मजदूरों का घुटा दम, अस्पताल में हुई दोनों की मौत
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा के पॉश सेक्टर-26 निवासी कारोबारी घर में सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे दो कर्मियों की दम घुटने से मौत हो गई। शुक्रवार देर रात हुए हादसे में जान गंवाने वाले सफाईकर्मियों की शिनाख्त मूलरूप से पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी नीनू मंडल और तपन मंडलउर्फ कोकन मंडल के रूप में हुई है। रिश्ते में जीजा और साले लगने वाले दोनों सफाईकर्मियों की मौत की खबर मिलते ही परिजन और पड़ोसी सेक्टर-20 कोतवाली पहुंच गए। कल सुबह परिजनों ने कोतवाली में हंगामा किया। हालांकि बाद में दोनों पक्ष में समझौता हो गया।