ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस ने कांग्रेस को दी चेतावनी, अंसारी समाज का उम्मीदवार नही बना तो दूसरे विकल्प पर विचार करेंगे
रिपोर्ट: रवि डालमिया
ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस ने कांग्रेस को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि यदि कांग्रेस दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट सीट और झारखंड के कोडरमा से अंसारी समाज का उम्मीदवार खड़ा नहीं करती है तो दूसरे विकल्प पर विचार करेंगे. ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इसमें कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फिरोज अहमद अंसारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इकराम अंसारी समेत अन्य सदस्य मौजूद रहें.
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस से मांग की है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से अंसारी बिरादरी के उम्मीदवार को खड़ा किया जाए, नहीं तो हम दूसरे विकल्प पर विचार करेंगे.