Noida Accident: नोएडा में कार डिवाइडर से टकराई, बैंककर्मी युवती की मौत, दो घायल

Noida Accident: नोएडा में कार डिवाइडर से टकराई, बैंककर्मी युवती की मौत, दो घायल
नोएडा, 22 जनवरी 2026: सेक्टर-71 अंडरपास के पास बुधवार देर रात एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें बैंककर्मियों की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार हादसा बुधवार रात लगभग एक बजे हुआ। टीम मौके पर पहुंची तो स्कोडा कार, जो ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर जा रही थी, बाबा बालकनाथ मंदिर के सामने पलटी हुई मिली। हादसे में घायल तीनों लोगों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक युवती को मृत घोषित कर दिया।
मृतका की पहचान बरेली के कोहाड़ापीर निवासी गुल्फिशा के रूप में हुई है। वहीं, घायल मुर्तजा अब्बास (दिल्ली) और अनुष्का चौधरी (मथुरा, धौली प्याऊ) हैं। परिजन के अनुसार, सभी तीनों दिल्ली स्थित आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में कार्यरत थे।
पुलिस ने बताया कि घायल युवक और युवती से स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद ही पूछताछ की जाएगी, ताकि हादसे की वजह और अन्य जरूरी जानकारियां सामने आ सकें। मृतका के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराकर अपने पास रख लिया है।





