राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : फिल्मी स्टाइल में चलती बाइक से 85 लाख की लूट का वीडियो सामने आया

Hapur News : हापुड़ में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर पिलखुवा के सरस्वती फ्लाईओवर के पास बदमाशों ने कारोबारी के मुनीम से 85 लाख रुपये लूट लिए। बाइक सवार दो बदमाशों ने मुनीम को ओवरटेक किया, फिर उसकी बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया। इसके बाद बदमाशों ने उसे पीटा और कनपटी पर तमंचा सटाकर पैसों से भरा बैग छीन लिया। वहीं इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो शुक्रवार को सामने आया है।

दरअसल, नोएडा के दादरी निवासी अजय घी, तेल और चीनी के बड़े कारोबारी गोपाल के यहां मुनीम हैं। 15 दिसंबर को वह बाइक से फुटकर व्यापारियों से कलेक्शन करने निकले थे। करीब 85 लाख रुपए का भुगतान कलेक्ट किया था। कलेक्शन के बाद वह वापस ऑफिस लौट रहे थे। दोपहर करीब 2:30 बजे जब वह सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास पहुंचे, तभी अपाचे बाइक पर हेलमेट लगाए दो बदमाश पीछे से आए। बदमाशों ने अजय की बाइक को टक्कर मारी, जिससे वह गिर गए। बदमाशों ने पहले उन्हें पीटा, फिर कनपटी पर तमंचा सटाकर रुपयों से भरा पिट्ठू बैग छीन लिया।

इसके बाद तमंचे की बट से सिर पर वार कर नहर की पटरी के रास्ते जारचा-दादरी की ओर भाग गए। पैर में चोट लगने के कारण अजय उनका पीछा नहीं कर पाए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सरस्वती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनके सिर और पैर में चोट का इलाज हुआ।

एडीजी भानु भास्कर और डीआईजी कलानिधि नेथानी समेत मेरठ जोन के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की। एएसपी विनीत भटनागर ने जांच के लिए तीन टीमें गठित की हैं। पुलिस बदमाशों की धरपकड़ के लिए दिल्ली, गाजियाबाद समेत आसपास के जिलों में दबिश दे रही है। वही इस घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें हाईवे पर बदमाश लूट करते हुए नजर आए हैं।

Related Articles

Back to top button