उत्तर प्रदेशराज्यराज्य
उत्तर प्रदेश : हापुड़ में दंपति पर हमला, चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Hapur News : हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में दंपति के घर में गांव के ही चार युवक जबरन घुस गए और महिला के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपियों ने दंपति पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिसमें दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीड़ित दंपति ने बताया कि बीती 15 दिसंबर की शाम को वह और उनकी पत्नी अपने घर मौजूद थे, तभी गांव के रहने वाले विनोद उर्फ मंगते, सुनील, राहुल और मामचंद हाथों में लोहे की रॉड लेकर जबरन उनके घर में घुस आए। आरोपियों ने महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू करते हुए गाली-गलौच की और लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि पीड़ित पति की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।



