Noida Crime: शादी का झांसा देकर कंपनीकर्मी से दुष्कर्म का मामला

Noida Crime: शादी का झांसा देकर कंपनीकर्मी से दुष्कर्म का मामला
नोएडा। फेज-3 थाना क्षेत्र स्थित पीजी में रहने वाली युवती ने दिल्ली निवासी कंपनीकर्मी युवक जलज प्रताप सिंह के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर कोर्ट के आदेश पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़िता ने बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है और कुछ वर्ष पहले उसकी मुलाकात बुलंदशहर निवासी जलज प्रताप सिंह से हुई। दोस्ती और प्रेम प्रसंग के बाद, युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और पीजी बुलाकर कई बार दुष्कर्म किया।
पीड़िता कई माह से युवक से शादी करने की मांग कर रही थी, लेकिन युवक अब शादी करने से इनकार कर रहा है। पीड़िता का कहना है कि थाना स्तर पर सुनवाई न होने के कारण कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा।
फेज-3 थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और मामले की जांच जारी है।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे



