Noida Crime: नोएडा सेक्टर 34 के नाले में कपड़े में लिपटी मिली मानव हड्डियां, पुलिस जांच में जुटी

Noida Crime: नोएडा सेक्टर 34 के नाले में कपड़े में लिपटी मिली मानव हड्डियां, पुलिस जांच में जुटी
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा में एक बार फिर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 34 स्थित एक नाले में मानव हड्डियों का बंडल मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, नाले में कपड़े में लिपटी हुई हड्डियां देख कर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने हड्डियों को अपने कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को जांच के लिए सौंप दिया है। प्रारंभिक जांच में यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह हड्डियां किसी व्यक्ति के शरीर के हिस्से की हो सकती हैं, जिन्हें घटना को छुपाने के लिए यहां फेंका गया होगा। फिलहाल पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नाले में यह हड्डियां कैसे और कब डाली गईं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मामला नोएडा में कुछ दिन पहले सामने आए एक और हत्या कांड से भी जुड़ा हो सकता है। एक हफ्ते पहले सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 98 में महिला की सिर कटी लाश मिली थी, जिसकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है। दोनों मामलों की समानता और संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस ने यह संभावना जताई है कि कहीं यह किसी बड़े नेटवर्क या सीरियल अपराध से जुड़ा मामला तो नहीं है। फोरेंसिक टीम अब हड्डियों की उम्र, जेंडर और डीएनए जांच के जरिए यह पता लगाने में जुटी है कि यह किसकी हड्डियां हैं और इनकी मौत कब हुई होगी। पुलिस आसपास के इलाकों से लापता लोगों की रिपोर्ट्स भी खंगाल रही है ताकि कोई सुराग मिल सके।
थाना सेक्टर 24 पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए कई टीमों को जांच में लगाया गया है और सभी एंगल से मामले की पड़ताल की जा रही है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिल सके। यह घटना एक बार फिर से नोएडा में बढ़ते आपराधिक घटनाक्रमों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और इस मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई





