उत्तर प्रदेश : अवैध शराब तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Hapur News : पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने छिजारसी क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी कार से 48 बोतल अंग्रेजी शराब विभिन्न ब्रांडों की बरामद की है। दोनों आरोपी हरियाणा से प्रतिबंधित शराब लाकर उत्तर प्रदेश और बिहार में बेचने जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार सोमवार देर रात कोतवाली पुलिस टीम छिजारसी चौकी प्रभारी के नेतृत्व में क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पिलर नंबर पांच के पास एक संदिग्ध सफेद रंग की वैगनार कार दिखाई दी। तलाशी में उसमें से विभिन्न ब्रांड की शराब की 48 बोतलें मिलीं, जिन पर फॉर सेल इन हरियाणा ओनली लिखा था।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरुग्राम (हरियाणा) निवासी बबन मंडल और बेगूसराय (बिहार) निवासी छोटू बढ़ई के रूप में हुई। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे हरियाणा से शराब खरीदकर बिहार और उत्तर प्रदेश में बेचते हैं और मुनाफा आपस में बांटते हैं।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है और वाहन जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है।




