
Delhi Car Blast: दिल्ली कार ब्लास्ट: लाल किले के पास दर्दनाक धमाका, 10 की मौत, 25 घायल
घायलों में महिलाएं और रिक्शा चालकों समेत कई राहगीर शामिल, अस्पतालों में मचा हड़कंप
नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम हुए कार ब्लास्ट ने पूरे देश को झकझोर दिया। धमाके में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। सभी घायलों को लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है। रातभर अस्पताल परिसर में घायलों और मृतकों के परिजनों की भीड़ उमड़ी रही।
ई-रिक्शा चालक मोहसिन की मौत
मेरठ निवासी मोहसिन दिल्ली में ई-रिक्शा चलाकर परिवार का गुजारा करता था। उसकी मां सजीदा और भाई ने कहा, “हमें रात करीब डेढ़ बजे खबर मिली कि लालकिले के पास धमाका हुआ है। जब पहुंचे तो मोहसिन की लाश रखी थी, लेकिन हमें अंदर जाने नहीं दिया गया।” मोहसिन दो छोटे बच्चों का पिता था।
ड्यूटी से लौट रहे अशोक की मौत
अमरोहा (यूपी) निवासी अशोक की भी इस ब्लास्ट में मौत हो गई। उसकी बहन भूरी ने बताया, “वह ड्यूटी से लौट रहा था। घर आने वाला था, लेकिन यह हादसा हो गया। तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। यह आतंकवादी वारदात है, दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।”
कैब ड्राइवर पंकज साहनी नहीं रहे
बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले पंकज साहनी (22 वर्ष) कैब चलाते थे। सोमवार शाम वे पुरानी दिल्ली स्टेशन पर एक रिश्तेदार को छोड़ने गए थे। घरवालों ने बताया कि जब मीडिया में कार की तस्वीर आई, तभी पता चला कि पंकज अब नहीं रहे। उनके दादा निकेश ने कहा, “शाम 4:30 बजे आखिरी बार बात हुई थी, कपड़े धोने की चर्चा हुई थी, फिर फोन बंद मिला।”
यूपी से शॉपिंग करने आए शिवा जायसवाल घायल
देवरिया निवासी शिवा जायसवाल (28) चांदनी चौक में कपड़ों की खरीदारी करने आए थे। लाल किला मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलते ही धमाका हुआ। धमाके में किसी गाड़ी का हिस्सा उनके चेहरे पर गिरा जिससे चेहरा जल गया, नाक फ्रैक्चर हो गई और कंधे में चोट आई। उनके मामा शैलेंद्र जायसवाल ने बताया कि लोकनायक अस्पताल में मिलने नहीं दिया जा रहा था, गार्डों का व्यवहार भी बेहद खराब रहा।
मंदिर दर्शन से पहले धमाके में झुलसे अंकुश
दिल्ली के शाहदरा निवासी अंकुश शर्मा (28) अपने दोस्त के साथ गौरी शंकर मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। जैसे ही लाल किला के पास बाइक पार्क की, धमाका हो गया। अंकुश के पिता सुधीर शर्मा ने बताया, “चेहरा जल गया है, सिर और कमर में चोटें हैं, आंखों पर भी असर पड़ा है। डॉक्टर ने प्लास्टिक सर्जरी की तैयारी शुरू की है।”
टैक्सी ड्राइवर भवानी शंकर घायल
अलीगढ़ निवासी भवानी शंकर शर्मा (30) दिल्ली में ओला-उबर चलाते थे। धमाके में घायल होने के बाद उन्हें लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके भाई विष्णु ने बताया कि तीन घंटे की कोशिश के बाद ही मिलने की अनुमति मिली। डॉक्टरों ने कहा कि हालत स्थिर है।
कैब चालक जितेंद्र की पत्नी बोलीं – “होश आया तो अस्पताल में थी”
दिल्ली निवासी जितेंद्र (38 वर्ष) कैब चलाते हैं। धमाके के वक्त वे सवारी छोड़ने आए थे। पत्नी प्रीति ने बताया, “जब होश आया तो उन्होंने खुद को अस्पताल में पाया। उन्हें नहीं पता कि क्या हुआ। अब हालत स्थिर है।” उनके जीजा राजेश ने बताया कि जितेंद्र की गाड़ी जाम में धीरे-धीरे बढ़ रही थी जब धमाका हुआ।
दरियागंज के कारोबारी फारुख घायल
दरियागंज निवासी मोहम्मद फारुख (55) स्पेयर पार्ट्स बेचते हैं। वह कश्मीरी गेट से लौटते वक्त धमाके में घायल हो गए। उनके भाई आमिर ने बताया कि फारुख के दोनों पैरों में गहरी चोट आई है, डॉक्टरों ने स्थिति स्थिर बताई है। परिवार में उनकी एक शादीशुदा बेटी है।
जुम्मन का अधूरा शव मिला
लाल किला क्षेत्र में ई-रिक्शा चलाने वाले जुम्मन का शव अधूरा मिला। उनके चाचा इदरीश ने बताया, “निचला हिस्सा गायब था, सिर्फ धड़ मिला है। सिर और पैर नहीं मिले। पत्नी ने नीली जैकेट देखकर पहचान की।” जुम्मन के परिवार में तीन बच्चे और विकलांग पत्नी हैं।
जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक टीम और एंटी-टेरर सेल जांच में जुटी हैं। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, धमाके में कार में रखे विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ। एनआईए और स्पेशल सेल ने घटनास्थल को सील कर सैंपल एकत्र किए हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। केंद्र सरकार ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।





