राज्यउत्तर प्रदेश

Noida Farmers Protest: धान की तुलाई नहीं होने के विरोध में मंडी इंस्पेक्टर को बनाया बंधक, किसानों ने दिया धरना

Noida Farmers Protest: धान की तुलाई नहीं होने के विरोध में मंडी इंस्पेक्टर को बनाया बंधक, किसानों ने दिया धरना

किसानों में धान की तुलाई में हो रही देरी को लेकर भारी नाराजगी देखने को मिली। किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने रीलखा रोड स्थित राजकीय धान क्रय केंद्र मंडी में दूसरे दिन भी धरना जारी रखा। किसानों ने आरोप लगाया कि सरकारी लापरवाही के कारण उनका धान 15 दिनों से मंडी में पड़ा हुआ है, लेकिन अब तक तुलाई शुरू नहीं की गई। नाराज किसानों ने विरोधस्वरूप मंडी इंस्पेक्टर को बंधक बना लिया।

किसानों का आक्रोश उफान पर

धरने का नेतृत्व जोरा भाटी ने किया जबकि संचालन पप्पे नागर ने किया। किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।
प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने बताया कि मंडी में किसानों का हजारों क्विंटल धान पड़ा हुआ है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण न तो तुलाई हो रही है और न ही भुगतान। इस स्थिति से तंग आकर किसानों ने मंडी इंस्पेक्टर चंद्रभान शर्मा को धरना स्थल पर ही बंधक बनाकर बैठा लिया।

प्रशासन हरकत में आया

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे डिप्टी आरएमओ और मंडी सचिव ने किसानों से लंबी वार्ता की। चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि धान के सैंपल को दोबारा लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा, ताकि गुणवत्ता की स्थिति साफ हो सके। अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया कि तुलाई जल्द शुरू की जाएगी।

समझौते के बाद धरना स्थगित

प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद किसानों ने फिलहाल धरना स्थगित कर दिया है। किसानों ने कहा कि जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आती, वे शांतिपूर्वक इंतजार करेंगे, लेकिन अगर रिपोर्ट आने के बाद भी तुलाई शुरू नहीं होती तो वे फिर से आंदोलन करेंगे।

धरना स्थल पर बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण मौजूद रहे। इनमें देशराज नागर, मोहनपाल नागर, कृष्ण बैसला, भूपेंद्र नागर, राजसिंह ठेकेदार, वनीस प्रधान, विक्रम नागर, उम्मेद एडवोकेट, अखिलेश प्रधान, वाहिद भाटी, महेश, सतवीर भाटी, हेमराज बीडीसी, परवेज खान, सल्लन पहलवान, हिमाचल कसाना, प्रवीण कुमार, दुर्गेश शर्मा, रोहित गौतम, सुमित भाटी और आतिफ समेत कई किसान शामिल रहे। किसान एकता संघ ने कहा कि यदि प्रशासन ने समय पर तुलाई शुरू नहीं की, तो जिलेभर के किसान सड़कों पर उतरेंगे। संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि सरकारी केंद्रों पर किसानों को परेशान किया जा रहा है जबकि बिचौलियों को प्राथमिकता दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button