उत्तर प्रदेश : मथुरा दलित नाबालिग दुष्कर्म मामला, सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने योगी-मोदी पर साधा निशाना, बोले- “यूपी में अपराधों की बाढ़”

Mathura News : मथुरा के थाना मगोर्रा क्षेत्र में दलित नाबालिग के साथ मंदिर में हुई दुष्कर्म की हृदय विदारक घटना के बाद राजनीति गरमा गई है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद रामजी लाल सुमन ने पीड़िता के घर पहुंचकर उसके परिवार से मुलाकात की और उन्हें सपा के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।
मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए रामजी लाल सुमन ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर तीखे सवाल खड़े किए और सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “यह घटना हृदय को झकझोर देने वाली है और इस पीड़ा को वही समझ सकता है जिसका परिवार हो।”
सांसद सुमन ने आरोप लगाया कि यूपी में अपराधियों पर पुलिस का कोई मनोवैज्ञानिक प्रभाव नहीं है। उन्होंने कहा कि “यह घटना बहुत महत्वपूर्ण है और अब कहाँ है योगी आदित्यनाथ का वह बुलडोजर? मुझे लगता है उत्तर प्रदेश में बुलडोजर भी लोगों की जाति और धर्म को देखकर चलता है।”
रामजी लाल सुमन ने एनसीआरबी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि उत्तर प्रदेश में दलितों पर सबसे अधिक अत्याचार हुए हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश की सरकार को ‘नकारा और निकम्मी’ बताते हुए तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।
इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी के स्थानीय कार्यकारिणी के कई नेता भी मौजूद रहे। सुमन ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में अपराधों की बाढ़ आई हुई है और अपराधों पर कोई नियंत्रण नहीं है। उन्होंने पीड़ित परिवार के साथ न्याय करने की मांग की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।





