Noida Accident: नोएडा में तेज रफ्तार मिक्सर डंपर खंभे से टकराया, चालक ने मौके पर ही तोड़ा दम

Noida Accident: नोएडा में तेज रफ्तार मिक्सर डंपर खंभे से टकराया, चालक ने मौके पर ही तोड़ा दम
नोएडा। ईकोटेक-3 क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार सुबह करीब 6 बजे 130 मीटर रोड पर एक तेज रफ्तार मिक्सर गाड़ी अचानक असंतुलित होकर हाईटेंशन तार वाले बिजली के खंभे से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान रामावतार यादव निवासी गांव करीला जिला कन्नौज के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी है।
मिक्सर गाड़ी तेज गति में थी , संतुलन बिगड़ने से खंभे से टकरा गई
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मिक्सर गाड़ी तेज गति में थी और एस्टर चौकी के समीप मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से खंभे से टकरा गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। करंट लगने के डर से लोग डंपर के पास जाने से भी कतराते रहे। हादसे की सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रक का आगे क्षतिग्रस्त हिस्सा कटर से काटकर चालक के चालक को बाहर निकाला। शव को निकालने के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से डंपर को सड़क किनारे हटवाया और यातायात को सामान्य किया। डंपर एक एक बिल्डर कंपनी द्वारा कोतवाली क्षेत्र में किए जा रहे निर्माण कार्य में लगा हुआ था।
चालक के नींद में होने में होने की आशंका
हादसे के बाद बिल्डर कंपनी के अन्य कर्मी भी पहुंचे और चालक की पहचान में मदद में की। प्रारंभिक जांच में चालक के नींद में होने के कारण के कारण असंतुलित होने को कारण माना गया है। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।





