उत्तर प्रदेश : हापुड़ के ब्रजघाट पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, नगर पालिका और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

Hapur News : जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में सोमवार की सुबह गंगानगरी ब्रजघाट पर प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। जहां घाटों के किनारे लगाए गए अस्थायी दुकानों और ठेलों को नगर पालिका की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में हटवाया। कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए ब्रजघाट पहुंचने का अनुमान हैं, ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए नगर पालिका और गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया।
नगर पालिका की टीम ने घाटों के किनारे दुकानदारों को समझाया कि धार्मिक स्थलों के आसपास अवैध दुकानें और ठेले लगाने से श्रद्धालुओं को आवागमन में दिक्कत होती है और सफाई व्यवस्था भी प्रभावित होती है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि प्रशासन का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि गंगा घाटों के आसपास कोई दुकान न लगाएं, ताकि कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े।





