उत्तर प्रदेश, नोएडा: ग्रीन कॉरिडोर बनाकर डेंगू पीड़ित महिला को दिल्ली भेजा, इलाज के दौरान मौत
उत्तर प्रदेश, नोएडा: ग्रीन कॉरिडोर बनाकर डेंगू पीड़ित महिला को दिल्ली भेजा, इलाज के दौरान मौत
अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। डेंगू पीड़ित महिला को गंभीर हालत में बृहस्पतिवार देर रात ग्रेनो वेस्ट स्थित यथार्थ अस्पताल से दिल्ली के सरिता विहार स्थित अपोलो अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर के जरिये पहुंचाया गया। करीब आधा घंटे (30 मिनट) में एंबुलेंस ने लगभग 31 किलोमीटर का सफर तय कर लिया, लेकिन शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
मृतका की पहचान कविता त्रिपाठी (33) पत्नी धीरज त्रिपाठी के रूप में हुई है। परिवार के करीबी मित्र आलोक द्विवेदी ने बताया कि धीरज त्रिपाठी एक आईटी कंपनी में कार्यरत हैं और परिवार सहित पंचशील हाइनिस सोसाइटी ग्रेनो-वेस्ट में रहते हैं। उनकी पत्नी कविता को 18 अक्तूबर को तेज बुखार और प्लेटलेट्स गिरने की शिकायत पर ग्रेनो वेस्ट स्थित यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने जांच में डेंगू की पुष्टि की थी।
इलाज के दौरान उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो परिजनों ने दिल्ली के अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों से संपर्क किया। अपोलो की टीम ने तत्काल मरीज को शिफ्ट करने की सलाह दी। इसके बाद बृहस्पतिवार रात करीब 10:30 बजे बिसरख पुलिस की मदद से ग्रेनो-वेस्ट से सरिता विहार तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया।
इस दौरान बिसरख कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह, नोएडा और ग्रेटर नोएडा ट्रैफिक पुलिस के अलावा दिल्ली पुलिस की टीम ने भी सक्रियता दिखाते हुए पूरा मार्ग सुगम बनाया। कालिंदी कुंज, सरिता विहार के पास नोएडा व दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अलावा सिविल पुलिस की टीम ने ट्रैफिक को रोककर एम्बुलेंस के सुचारु आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित की। महिला की मौत से परिवार और परिचितों में गहरा शोक है।
सोसाइटी में मच्छरों की भरमार
डेंगू से महिला की मौत के बाद सोसाइटी में फॉगिंग और एंटी लार्वा के छिड़काव की मांग उठने लगी है। सोसाइटी के निवासियों ने स्वास्थ्य विभाग से सोसाइटी के बेसमेंट आदि जगह पर फाॅगिंग की मांग की है। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि नियमित सफाई नहीं होने, गंदगी आदि के कारण बेसमेंट, पार्किंग एरिया आदि जगह पर मच्छरों की भरमार है।
वर्जन
पंचशील हाइनिस सोसाइटी निवासी महिला की डेंगू से मौत के बारे में अस्पताल और परिजन स्तर से कोई जानकारी नहीं मिली है। मामले की जानकारी की जाएगी। सोसाइटी के लोगों की तरफ से परिसर में फॉगिंग और एंटी लार्वा के छिड़काव का निवेदन किया गया है। शनिवार को फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाएगा। -श्रुति कीर्ति वर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी





