Delhi Fire: दिल्ली के ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, यहीं है राज्यसभा सांसदों का आवास

Delhi Fire: दिल्ली के ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, यहीं है राज्यसभा सांसदों का आवास
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली में संसद भवन से कुछ ही दूरी पर स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स में शनिवार दोपहर आग लगने से अफरातफरी मच गई. यह अपार्टमेंट डॉ. बिशंबर दास मार्ग पर स्थित है और इसमें सभी राज्यसभा सांसदों का आवास है. इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगते ही अपार्टमेंट परिसर में हड़कंप मच गया. कई निवासी तेजी से बाहर निकल आए, जबकि पुलिस और दमकलकर्मी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने में जुट गए. घटनास्थल से सामने आए वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इमारत से धुआं उठ रहा है और लोग ग्राउंड फ्लोर के बाहर एकत्रित हैं. अग्निशमन विभाग ने बताया कि आग पर अब काबू पा लिया गया है और राहत कार्य जारी है. इस इमारत में कोई व्यक्ति फंसा नहीं था और किसी को अस्पताल नहीं ले जाया गया. खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
चूंकि यह इलाका संसद भवन से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है, इसलिए सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं. पुलिस ने एहतियातन इलाके की बैरिकेडिंग कर दी है और आसपास के ट्रैफिक को अस्थायी रूप से डायवर्ट कर दिया गया है. गौरतलब है कि इस बहुमंजिला सांसद फ्लैट्स का उद्घाटन वर्ष 2020 में किया गया था. यह निर्माण पुराने आठ बंगले तोड़कर किया गया था, जो लगभग 80 साल पुराने थे. इसमें कुल 76 नए फ्लैट्स बनाए गए हैं.
इस बीच, दिल्ली फायर सर्विस ने दीवाली के मद्देनज़र शहर के विभिन्न इलाकों में अतिरिक्त फायर टेंडर और क्विक रेस्पॉन्स व्हीकल्स तैनात किए हैं. पानी के टैंकर भी सभी जिलों के भीड़भाड़ वाले बाजारों, रिहायशी इलाकों और प्रमुख सड़कों पर रणनीतिक रूप से लगाए जा रहे हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके.