राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार

Hapur News : हापुड़ के धौलाना पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक महिला सहित दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 12 किलो 778 ग्राम अवैध गांजा और 73,350 रुपये नकद बरामद हुए हैं।

पुलिस टीम ने की बड़ी कार्रवाई

यह कार्रवाई थाना प्रभारी नीरज कुमार के निर्देशन में की गई। पुलिस टीम ने इन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा और नकदी जब्त की है।

फरार आरोपियों की तलाश में दबिश

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त अपने फरार साथियों से अवैध गांजा खरीदते थे। वे इसे अपने घर से विभिन्न स्थानों पर सप्लाई कर आर्थिक लाभ कमाते थे। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा

थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि नशे के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को प्रशंसा पत्र देने की घोषणा भी की गई है।

Related Articles

Back to top button