उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में स्वदेशी मेले में कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन

Bulandshar News (अवनीश त्यागी) : बुलंदशहर में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत चल रहे स्वदेशी मेले में गुरुवार को भव्य कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कवियों और शायरों ने अपनी कविताओं और गज़लों के माध्यम से समाज, देशभक्ति और स्वदेशी की भावना को प्रकट किया
कार्यक्रम में डॉ निजामी राही, डॉक्टर कमल किशोर भारद्वाज, राजेश वर्मा राज, कवि आलोक बेजान, किशोर अग्रवाल शंभू दत्त त्रिपाठी, इरशाद सरर, एवं जनपद आसपास के कवियों एवं शायरों ने अपनी-अपनी कविताओं और गज़लों के माध्यम से समाज, देशभक्ति और स्वदेशी की भावना को प्रकट किया।
स्वदेशी अपनाना केवल आर्थिक निर्णय नहीं, बल्कि यह राष्ट्र के आत्मसम्मान से जुड़ा हुआ विषय
मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि “स्वदेशी अपनाना केवल आर्थिक निर्णय नहीं, बल्कि यह राष्ट्र के आत्मसम्मान से जुड़ा हुआ विषय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना तभी साकार होगी जब हर नागरिक ‘वोकल फॉर लोकल’ के संकल्प को अपने जीवन का हिस्सा बनाएगा।”