उत्तर प्रदेश : सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना: मथुरा के पार्क से 82 हरे पेड़ काटे गए, BN ग्रुप के मालिक पर FIR

Mathura News (सौरभ) : मथुरा में हरे-भरे वृक्षों के अवैध कटान का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला थाना रिफाइनरी इलाके के औद्योगिक क्षेत्र पार्क नंबर 6 साइड B का है, जहां कथित तौर पर BN ग्रुप ने सौंदर्यीकरण और देखरेख की आड़ में 82 हरे वृक्षों का कटान कर दिया। यह कृत्य सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को ताक पर रखकर किया गया है।
वन विभाग और पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में कठोर कार्रवाई शुरू कर दी है। BN ग्रुप के मालिक बी.के. उपाध्याय और उनके 6 अज्ञात साथियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब मुख्य आरोपी बी.के. उपाध्याय और उसके सहयोगियों की तलाश में जुट गई है।
पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को झटका
इस मामले ने एक बार फिर वन विभाग और संबंधित अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ओर जहां सरकार और प्रशासन पौधारोपण के बड़े-बड़े अभियान चला रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हरे-भरे, पुराने पेड़ों को अवैध रूप से काट दिए जाने से पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को बड़ा झटका लगा है।