उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: अवैध निर्माण तोड़ने पहुंची नोएडा प्राधिकरण टीम का विरोध

उत्तर प्रदेश, नोएडा: -24 खसरों पर 39 डेवलपर ने बनाई 60 इमारतें, टीन शेड और साइट ऑफिस ध्वस्त

अजीत कुमार

उत्तर प्रदेश, नोएडा। नोएडा के सलारपुर खादर गांव में जिन 24 खसरों पर 39 डेवलपर ने अवैध इमारतों का निर्माण किया है। यहां करीब 60 इमारत बनी है। ये सभी छह से सात फ्लोर की है।

प्राधिकरण की एक टीम इन इमारतों को ध्वस्त करने पहुंची थी। प्राधिकरण दस्ता एक्शन शुरू करता इससे पहले ही किसान संगठन यहां पहुंच गए। उन्होंने हंगामा किया। प्राधिकरण यहां खसरा नंबर 795, 796 पर बने निर्माण को तोड़ने गए थे। जिस पर अदालत से स्टे लगा है। किसानों से बातचीत में और स्टे कॉपी सामने आने के बाद स्थिति साफ हो सकी। प्राधिकरण छह जेसीबी , ट्रैक्टर ट्राली के अलावा 50 से ज्यादा स्टाफ कर्मी और भारी पुलिस बल के साथ सलारपुर पहुंची। यहां एक्शन लेने से पहले ही किसान संगठन मौके पर पहुंचे। इसके बाद प्राधिकरण की टीम ने 781,735,736 पर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। प्राधिकरण ने सड़क किनारे बनी टीन की शेड को ध्वस्त किया साथ ही साइट ऑफिस को ध्वस्त किया। जिसके बाद वापस लौटी। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही सभी अवैध इमारतों को ध्वस्त किया जाएगा।

इन खसरा पर बनी इमारत अवैध
प्राधिकरण ने बताया कि सलारपुर खादर पुलिस चौकी के पीछे खसरा संख्या 723, 724 नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित व खसरा संख्या 727, 728, 729, 730, 731, 732, 733, 734, 735, 736, 737, 738, 739, 745, 746, 747, 748, 749, 750, 751, 752 व 753 प्राधिकरण की अधिसूचित व अर्जित भूमि है। यहां पर अवैध रूप से 60 से ज्यादा इमारतों का निर्माण किया जा रहा है। इसमें वन बीएचके से लेकर 2 और 3 बीएचके फ्लैट है। जिनकी कीमत करीब 30 से 65 लाख तक है।

प्राधिकरण ने जारी किए थे नोटिस
करीब एक महीने पहले प्राधिकरण की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ यहां पर डेवलपर को नोटिस जारी करते हुए इमारतों पर नोटिस चस्पा किए थे। इन लोगों ने नोटिस को हटा दिया और चोरी छिपे निर्माण कार्य शुरू कर दिया। अब प्राधिकरण इन डेवलपर के खिलाफ भू माफिया के तहत एक्शन लेने जा रही है। जिस पर नोएडा डीएम से बैठक की जा चुकी है। जल्द ही बड़ा एक्शन होगा।

भूजल दोहन के लिए लिखा पत्र
यहां निर्माण में भूजल का प्रयोग किया जा रहा है। इसे रोकने के लिए प्राधिकरण ने डीएम से पत्राचार किया है। ताकि भूजल दोहन को रोका जा सके। साथ ही पानी नहीं होने से चोरी छिपे होने वाला कंस्ट्रक्शन भी रुक जाएगा। इस पर जल्द एक्शन होने की बात की जा रही है।

इन लोगों को दिए गए नोटिस
मोहम्मद अयूब व याकूब, सुनील शर्मा व राहुल शर्मा, सलीम व शमीम, मै० एसए प्रमोटर्स द्वारा पार्टनर के द्वारा सुनील कुमार पुत्र धीरज सिंह, मैसर्स प्रॉपर्टी अरीना इफ्राकॉन प्रालि के द्वारा आलोक कुमार, रिषि पाल, महर्षि आश्रम के द्वारा राहुल भारद्वाज, मैसर्स एनर्जी बिल्डिंग सॉल्यूशन्स प्रालि के द्वारा विजय त्रिवेदी, एनर्जी बिल्डिंग सोल्यूसन्स प्रालि के द्वारा संजीव कुमार त्रिपाठी, मैसर्स क्वालिस्टिक टेक्नोज प्रालि के द्वारा सुभाष कुमार भाटी, डालमिया लेटेक्स लिमिटेड के द्वारा अभिषेक जैन, विकास गोयल, नीदरलैंड इंडिया कम्युनिकेशन इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा जालम सिंह, जयाकुमारी, मैसर्स ब्रेकथू इंटरप्राइजेज एलएलपी के द्वारा सर्वेश मिश्रा, जयविन्द, जुगल किशोर गौतम, रामकुमार हरीश व हरिश्चन्द, मिंटू व रिंकू व राजेश, राहुल कसाना, मैसर्स स्टूडेंट इंटरनेशनल मेडिटेशन सोसाइटी द्वारा विनीत कुमार श्रीवास्तव, सिंहवाहिनी इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स प्रालि द्वारा जितेन्द्र कुमार, योगेन्द्र सिंह, सिंहवाहिनी इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स प्रालि द्वारा सूरजभान, प्रदीप सिंह, गोपाल सागर इंफ्रा प्रालि द्वारा हेरी बजाज, प्राइमस अल्टिमा के द्वारा पवन जिंदल, मैसर्स अरीना प्रापर्टी इंफ्राकांन प्रालि के द्वारा आलोक कुमार, रामनाथ यादव, शेखर कुमार, कृष्ण कन्हैया, अंकित कुमार, आरिफ, शमीम मलिक, महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ के द्वारा प्रमोद कुमार सिंह, अरशद अली, फैज अंसारी, एकता बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स प्रालि द्वारा निखिल कुमार को नोटिस दिए गए

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button