राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हाथो में मशाल लेकर सड़को पर उतरे विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता, छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की

Hapur News : बाराबंकी के रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में बिना मान्यता संचालित एलएलबी कोर्स के विवाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया। इसके विरोध में शुक्रवार को हापुड़ में तहसील चौराह से नगर पालिका तक एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर मशाल यात्रा निकाली।

कार्यकर्ताओं का कहना था कि बाराबंकी में निर्दोष विद्यार्थियों पर जिस तरह पुलिस ने लाठियां बरसाईं, वह लोकतांत्रिक मूल्यों और छात्रों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है। एबीवीपी ने मांग की कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी पुलिस अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। जिला सयोजक आकाश शर्मा के नेतृत्व में नगर पालिका पर एकत्र हुए और उन्होंने चेतावनी दी कि यदि छात्रों की आवाज को दबाने का प्रयास किया तो आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में सागर कौशिक, आकाश शर्मा, तुषार भारद्वाज, अंजली मिश्रा, अमन ठाकुर, अनुज वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button