7th बटालियन डीसीपी परिषद में लगाए गए 400 पौधे, पीएम मोदी के अभियान को बढ़ाया आगे
7th बटालियन डीसीपी परिषद में लगाए गए 400 पौधे, पीएम मोदी के अभियान को बढ़ाया आगे
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह सागर की उपस्थिति में 7th बटालियन डीसीपी तनु शर्मा के नेतृत्व में मालवीय नगर स्थित 7th बटालियन परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया। इस दौरान पुलिस कर्मचारियों और पुलिस परिवारों के बच्चों ने इस अभियान में भाग लेकर परिसर में 400 पौधे लगाए।
इस अवसर पर डीसीपी तनु शर्मा ने कहा कि हमें पेड़ काटने नहीं है बल्कि लगाने हैं देख के प्रधानमंत्री ने भी लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की है। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की है ताकि हम पर्यावरण को बचा सके इसलिए पूरी 7th बटालियन की टीम और उनके परिवार के लोगों ने मिलकर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया। जिसमें आंवला, पीपल, कदम जैसे तमाम पेड़ जो फलदार और छायादार होते हैं जगाए गए है।