Jammu-Kashmir: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी ढेर, अखनूर में एक जवान शहीद

Jammu-Kashmir: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी ढेर, अखनूर में एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। किश्तवाड़ जिले के घने जंगलों में चलाए गए ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन दुर्दांत आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। इन आतंकियों की पहचान संगठन के कमांडर सैफुल्लाह, फरमान और बाशा के रूप में हुई है, जिनमें से प्रत्येक के सिर पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था।
यह मुठभेड़ किश्तवाड़ जिले के चटरू क्षेत्र में स्थित नायदगाम के जंगलों में हुई, जो लंबे समय से आतंकियों के छिपने का ठिकाना बना हुआ था। सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला था कि इलाके में कुछ प्रशिक्षित और खतरनाक आतंकी मौजूद हैं, जो किसी बड़ी साजिश की फिराक में हैं। इस खुफिया जानकारी के आधार पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त दस्ते ने इलाके में घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया।
सुबह-सुबह शुरू हुई इस कार्रवाई के दौरान सबसे पहले एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया गया। इसके बाद इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया और सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया। दोपहर तक हुई भीषण मुठभेड़ में दो और आतंकियों को ढेर कर दिया गया। मारे गए आतंकियों के पास से अत्याधुनिक हथियार, गोला-बारूद और पाकिस्तानी मुद्रा भी बरामद हुई है, जिससे उनके पाकिस्तान से संचालित नेटवर्क की पुष्टि होती है।
सेना और खुफिया एजेंसियों का मानना है कि ये आतंकी किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए क्षेत्र में घुसे थे, लेकिन समय रहते सुरक्षा बलों ने उन्हें ढेर कर दिया। इन आतंकियों के नेटवर्क और स्थानीय मददगारों की पहचान के लिए तलाशी अभियान अब भी जारी है। किश्तवाड़ जैसे पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में आतंकी गतिविधियों की यह एक बड़ी और खतरनाक कोशिश मानी जा रही है, जिसे सुरक्षाबलों ने असफल कर दिया।
वहीं दूसरी ओर, जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में आतंकियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में सेना का एक जवान वीरगति को प्राप्त हो गया। यह हमला उस समय हुआ जब सेना की टुकड़ी गश्त पर थी। आतंकियों ने छिपकर अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है और अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं।