खेल

कहानी उस क्रिकेट वर्ल्ड कप की… जब जगमोहन डालमिया ने BCCI को नोट छापने वाली मशीन बना दिया!

आज बीसीसीआई वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे अमीर बोर्ड है. लेकिन हमेशा हालात ऐसे नहीं थे, एक वक्त था जब बीसीसीआई बदहाली से जूझ रहा था, लेकिन आज वर्ल्ड क्रिकेट पर राज कर रहा है. बीसीसीआई को पैसे छापने की मशीन बनाने का क्रेडिट पूर्व प्रेसीडेंट जगमोहन डालमिया को जाता है. बीसीसीआई की नेट वर्थ तकरीबन 18740 करोड़ रुपए है. इसकी शुरूआत 90 के दशक में हो गई थी.

बदहाली के दौर से निकालकर सबसे अमीर बोर्ड बना बीसीसीआई

उस शख्स का नाम है जगमोहन डालमिया जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को बदहाली के दौर से निकालकर सबसे अमीर बोर्ड बना दिया. क्रिकेट का सेन्ट्रल प्वॉइंट लॉर्ड्स की जगह कोलकाता कोलकाता का ईडन गार्डेन बन गया, इसके पीछे जगमोहन डालमिया का कमाल था. दरअसल, एक वक्त वर्ल्ड क्रिकेट पर इंग्लैड और ऑस्ट्रेलिया का एकाधिकार था, लेकिन जगमोहन डालमिया ने दोनों देशों को पीछे छोड़ भारत का वर्चस्व बनाया. जगमोहन डालमिया का मानना था कि क्रिकेट प्रशासनिक स्तर पर डेमोक्रेडिट होनी चाहिए. उस वक्त आईसीसी का अध्यक्ष बनना किसी एशियाई शख्स के लिए सपने जैसा था.

कैसे जगमोहन डालमिया ने डाली बदलाव की नींव?

ऐसा कहा जाता है कि जगमोहन डालमिया बीसीसीआई के पहले ऐसे अधिकारी रहे जो क्रिकेट में पैसा लाए. उन्होंने बिंद्रा के साथ मिलकर भारतीय बोर्ड की तस्वीर बदली. हालांकि, बाद में जगमोहन डालमिया और बिंद्रा आमने-सामने भी हुए. जगमोहन डालमिया के वक्त भारत में विदेशी टेलीविजन चैनल आए, ब्रॉडकास्टिंग राइट्स महंगी कीमतों पर बिकने लगे. इस तरह भारतीय क्रिकेट के दिन बदलने लगे थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button