उत्तर प्रदेशभारत
उत्तर प्रदेश, नोएडा: कुपोषित बच्चों की संख्या घटकर 600 पहुंची
उत्तर प्रदेश, नोएडा: कुपोषित बच्चों की संख्या घटकर 600 पहुंची

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। आईएमएस में सोमवार को सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में पोषण पखवाड़ा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बाल विकास और पुष्टाहार विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी ने जिले में पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत चल रही गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में कुपोषित बच्चों की संख्या 1300 से घटकर 600 हो गई है। यह जिले के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है। सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि पोषण जागरुकता अभियान के अंतर्गत जिले की आंगनबाड़ी केंद्रों और आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से महिलाओं और युवाओं को स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।