Noida: नोएडा हाट में धूमधाम से मनाया गया ‘योगी सरकार के 8 साल बेमिसाल’ कार्यक्रम

Noida: नोएडा हाट में धूमधाम से मनाया गया ‘योगी सरकार के 8 साल बेमिसाल’ कार्यक्रम
रिपोर्ट: अजीत कुमार
नोएडा के सेक्टर 33 स्थित नोएडा हाट में उत्तर प्रदेश सरकार के ‘8 साल बेमिसाल’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह, डीएम मनीष कुमार वर्मा, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि “2017 से पहले उत्तर प्रदेश में माफिया राज था। विशेष जाति के लोगों को पुलिस में भर्ती किया जाता था, जिससे आम जनता में डर का माहौल था। महिलाओं को घर से बाहर निकलने में भी भय लगता था, लेकिन योगी सरकार में प्रदेश में कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है।”
उन्होंने आगे कहा कि “उत्तर प्रदेश में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। सड़कों का निर्माण हो रहा है, गांवों का विकास किया जा रहा है, महिलाओं को छोटे व्यापारों से जोड़ा गया है।” उन्होंने जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फिल्म सिटी और मेडिकल कॉलेज को प्रदेश के विकास का बड़ा उदाहरण बताया।
बृजेश सिंह ने कहा कि “नोएडा-एनसीआर में फ्लैट बायर्स को जल्द ही उनका आशियाना मिलेगा और बिल्डरों पर कड़ी कार्रवाई होगी।” उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि “जब भी उनके परिवार की सरकार आई, तब प्रदेश में माफिया और गुंडाराज हावी रहा।” उन्होंने दावा किया कि आने वाले दो वर्षों में उत्तर प्रदेश देश में नंबर वन राज्य बनेगा और हर क्षेत्र में विकास होगा।
………..
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे