वीरेंद्र सचदेवा बोले CM केजरीवाल हर आरोप BJP पर मढ़ देते है, अब “आप” में फूट हो रही है
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार को संबोधित करते हुए दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल को सच का आईना दिखाया। कहा- केजरीवाल की निगाह में वह चाहे आम आदमी पार्टी का ही क्यों ना हो तो उसे भाजपा की साजिश बता रहे है। स्वाति मालीवाल “आप” सांसद, विभव कुमार “आप” का, घर “आप” का, FIR “आप” की सांसद ने करवाई, तो फिर इस सब में BJP कहाँ। अभिषेक मनु सिंधवी की वकालत फीस के चलते जो लूट चल रही है। दिल्ली खजाने की लूट हो रही थी। अब “आप” में फूट हो रही है।