उत्तर प्रदेश : हापुड़ में महिला ने की आत्महत्या, संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर दी जान

Hapur News : रविवार की सुबह गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अब्दुल्लापुर में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
मृतक महिला की पहचान
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम रेशमा पत्नी उमेश उम्र करीब 20 वर्ष है और रेशमा ने कमरे में फांसी लगा ली थी। मृतक रेशमा की शादी 2 वर्ष पूर्व हुई है। जिसके 4 महीने का एक बच्चा भी है। पुलिस ने बताया कि मृतक रेशमा के शरीर और गले पर निशान है। मामले की जानकारी मिलने पर मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
जांच में जुटी पुलिस
गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि शव को कब्जे में जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी।