उत्तर प्रदेश : हापुड़ में दो छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, मुकदमा दर्ज

Hapur News : हापुड़ के देहात थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों से कक्षा दसवीं और कक्षा 11वीं की छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजन ने काफी खोजबीन की, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं लग सका। परेशान पीड़ितों ने अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
देहात थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि गांव असौड़ा के मोहल्ला पीर निवासी एक महिला ने गुमशुदगी दर्ज कराई है। उसकी कक्षा दसवीं में पढ़ने वाली पुत्री बीती 13 दिसंबर की सुबह आठ बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन तय समय के बाद भी छात्रा स्कूल से घर नहीं पहुंची।
एक अन्य मामले में मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री स्वर्ग आश्रम रोड स्थित एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11वीं की छात्रा है। बीती 15 दिसंबर को मोहल्ले का ही रहने वाला दीपक उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर छात्रा को सकुशल बरामद करने का आश्वासन दिया है।





