राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का लिया संकल्प

Hapur News : हापुड़ के गढ़ रोड स्थित अटल पार्क पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। जिला अध्यक्ष नरेश तोमर के नेतृत्व में सभी भाजपाइयों ने अटल बिहारी जी को पुष्पांजलि अर्पित की।

अटल जी के जीवन से प्रेरणा

जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक भारतीय कवि, लेखक और राजनेता थे, जिन्होंने भारत के प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया। उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

कार्यक्रम में मौजूद रहे नेता

कार्यक्रम में क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, पवन गर्ग, प्रफुल्ल सारस्वत, कुणाल चौधरी, मोहन सिंह, सुनील वर्मा, महेश तोमर, शशांक गुप्ता, गगन बाटला, विनोद गुप्ता, राजेश सक्सेना समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

अटल जी की विरासत

अटल बिहारी वाजपेयी भाजपा के सह-संस्थापकों में से एक और वरिष्ठ नेता थे। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्य थे और एक हिंदी कवि और लेखक भी थे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button