उत्तर प्रदेश : हापुड़ में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, एक राहगीर की मौत व 4 घायल
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। किठौर...

Hapur News : थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। किठौर मार्ग स्थित ग्राम टियाला की सड़क पर एक तेज रफ्तार वैगनार कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे सड़क किनारे खड़े एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की जानकारी
जानकारी के मुताबिक, गांव टियाला निवासी 26 वर्षीय शहजवान अपने गांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही वैगनार कार ने उसे टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की रफ्तार बेहद तेज थी और चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया। टक्कर के बाद शहजवान सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों का इलाज
हादसे में कार सवार चार लोग भी घायल हो गए। सभी घायलों को देवनदी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने दो की हालत गंभीर बताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार को भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों की मांग
इस घटना के बाद शहजवान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पूरे गांव में शोक की लहर है। इधर, ग्रामीणों ने प्रशासन से टियाला रोड पर तेज रफ्तार वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस रोड पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे होते हैं।