उत्तर प्रदेश : शराब पीने से मना किया, तो छात्र को मार दी गोली

Ghaziabad News : डीएलएफ दिलशाद एक्सटेंशन की बी-वन अपार्टमेंट में रहने वाले शैलेश चौधरी के 19 वर्षीय बेटे दयास चौधरी को शराब पीने से मना करने पर पांच लोगों ने गोली मार दी। दयास निजी कॉलेज में बीए द्वतीय वर्ष का छात्र है और बॉडी बिल्डिंग का शौक रखता है।
शुक्रवार की रात दयास जिम से निकलने के बाद होटल से खाना लेकर घर लौट रहा था। सोसाइटी के गेट पर ही किराए पर रहने वाले चंदू, रिहान, सनी, आमिर और उसका भाई रिक्शा में बैठकर शराब पी रहे थे। दयास ने उन्हें घर के बाहर शराब पीने से मना किया, जिसके बाद पांचों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देने लगे।
आमिर ने तमंचा निकालकर दयास पर गोली चला दी, जो उसकी हथेली को चीरते निकल गई। दयास को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि हथेली की हड्डियां पूरी तरह से चकनाचूर हो चुकी हैं।
शैलेश चौधरी ने कहा कि जिन लोगों ने उनके बेटे को गोली मारी है, वे गिरोह चलाते हैं और यहां किराए पर रहते हैं। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि केस में पांच लोगों को नामजद किया गया है और उनकी तलाश चल रही है।





