उत्तर प्रदेश, नोएडा: यूपी क्रिकेट लीग में विकेट लेने में शिवम मावी अव्वल
उत्तर प्रदेश, नोएडा: यूपी क्रिकेट लीग में विकेट लेने में शिवम मावी अव्वल

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।यूपी क्रिकेट लीग में शहर के शिवम मावी का शानदार प्रदर्शन जारी है । नौ मुकाबलों में 20 विकेट लेकर गेंदबाजी में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। काशी रुद्रा की टीम को फाइनल में पहुंचाने में उनका अहम योगदान रहा । सेक्टर-52 निवासी शिवम मावी को अभी एक और मुकाबला खेलना है। लीग का खिताबी मुकाबला छह सितंबर को खेला जाएगा। फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला गुरुवार को हो जाएगा। फाइनल में भी शिवम मावी से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। शिवम ने यूपी क्रिकेट लीग के नौ मुकाबलों में 31.1 ओवर गेंद फेंकी है, जिसमें से 14.50 की औसत से 20 विकेट अपने नाम किए।
उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन नोएडा किंग्स के खिलाफ 37 रन देकर चार विकेट है। श्रेष्ठ स्ट्राइक रेट में वह नंबर एक स्थान पर काबिज हैं। अभी तक उनका स्ट्राइक रेट 9.35 है। गेंदबाजी में औसत के लिहाज से वह तीसरे स्थान पर हैं। शिवम मावी ने बताया कि खिताबी मुकाबले में जीत की पूरी कोशिश होगी। टीम बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार है। गोरखपुर लायंस के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी की गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले शिवम मावी ने बल्ले से भी अपना दम दिखाया। 17 अगस्त को काशी रुद्रा और गोरखपुर लायंस के बीच हुए मुकाबले में शिवम मावी ने 19 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। इस पारी में उन्होंने छह गगनचुंबी छक्के भी मारे। शिवम ने छह में से पांच छक्के एक ही ओवर में जड़े। आठवें नंबर पर उतर शिवम ने इस विस्फोटक पारी में 54 रन बनाए। शिवम की बल्लेबाजी से काशी रुद्रा ने 176 रन बनाए थे, जो जीत का आधार बना। छह अंतरराष्ट्रीय टी-20 खेल चुके हैं शिवम शिवम मावी भारत के लिए छह अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच खेल चुके हैं। इन छह मुकाबलों में उन्होंने सात विकेट झटके हैं। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर खेले गए 61 टी-20 में उन्होंने 57 विकेट अपने नाम किए। वहीं प्रथम श्रेणी के 19 मुकाबलों में 72 विकेट लिए हैं। लिस्ट ए के 46 मुकाबलों में उनके नाम 72 विकेट हैं। शिवम घरेलू क्रिकेट उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हैं। वह भारतीय टीम की ओर से अंडर-19 विश्वकप भी खेल चुके हैं। 2018 के अंडर-19 विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रहे थे। छह साल आईपीएल खेल चुके हैं शिवम मावी छह साल आईपीएल खेल चुके हैं। आईपीएल में भी उनका अच्छा प्रदर्शन रहा है। पिछले साल वह चोट से जूझ रहे थे। चोट से उबरने के बाद यूपी क्रिकेट लीग में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर खुद को साबित कर दिया है। इस बार आईपीएल में वह किसी भी टीम का हिस्सा नहीं थे।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे