उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा में छठ पर्व को लेकर ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, 2 दिन डायवर्ट रहेंगे ये रूट

उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा में छठ पर्व को लेकर ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, 2 दिन डायवर्ट रहेंगे ये रूट

अजीत कुमार

उत्तर प्रदेश, नोएडा।छठ पूजा का पावन पर्व 25 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। नोएडा में छठ पूजा धूमधाम से मनाने की तैयारियां चल रही हैं। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने भी कमर कस ली है। छठ पूजा के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। इसको लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि गौतमबुद्ध नगर में छठ पूजा का त्योहार यमुना नदी (कालिंदी कुंज) और अन्य कई स्थानों पर मनाया जाएगा।

इनमें हिंडन नदी पुल कुलेशरा, चोटपुर/बहलोपुर सेक्टर-63 और नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21ए शामिल हैं। छठ पर्व के लिए जनता और श्रद्धालुओं को सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराने के लिए उचित व्यवस्था की गई है। इसके लिए 27 और 28 अक्टूबर को भारी/मध्यम/हल्के मालवाहक वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। हालांकि एंबुलेंस और फायर सर्विस की गाड़ियों पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।

इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से कालिंदी कुंज बॉर्डर होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को चरखा गोलचक्कर से दलित प्रेरणा स्थल की ओर डायवर्ट किया जाएगा। ये वाहन डीएनडी/चिल्ला होकर आगे की ओर जा सकेंगे।
सेक्टर-37 से कालिंदी बॉर्डर की ओर से जाने वाले ट्रैफिक को महामाया फ्लाईओवर से दलित प्रेरणा स्थल की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। ये ट्रैफिक डीएनडी/चिल्ला होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
सूरजपुर से कुलेशरा/फेस-2 की ओर जाने वाले वाहनों को कच्ची सड़क तिराहा से चौगानपुर गोलचक्कर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। ये वाहन बिसरख गोलचक्कर होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
फेस-2 से हिंडन नदी की ओर जाने वाले ट्रैफिक को फेस-2 से ककराला की ओर मोड़ दिया जाएगा। ये ट्रैफिक सोरखा, बिसरख होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
किसान चौक से पर्थला की ओर जाने वाले वाहनों को किसान चौक से बिसरख की ओर मोड़ा जाएगा। ये वाहन बिसरख से सोरखा से पर्थला होकर आगे की ओर जा सकेंगे।
पर्थला से किसान चौक की ओर जाने वाले ट्रैफिक को पर्थला गोलचक्कर से सोरखा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यहां से वाहन सोरखा बिसरख होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से कहा गया कि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए डायवर्जन किया जाएगा। एडवाइजरी में कहा गया कि अगर आम लोगों को ट्रैफिक से जुड़ी कोई समस्या होती है, तो वो हेल्पलाइन नंबर ‘9971009001’ पर संपर्क कर सकते है। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की है।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button