उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा एयरपोर्ट के पास पराग करेगा करोड़ों का निवेश, कैबिनेट में मिली मंजूरी

उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा एयरपोर्ट के पास पराग करेगा करोड़ों का निवेश, कैबिनेट में मिली मंजूरी

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।नोएडा फेज-2 स्थित पराग डेरी का प्लांट अब यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में ट्रांसफर किया जाएगा. यह प्लांट नोएडा एयरपोर्ट के पास होगा. उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने इस परियोजना को मंजूरी दे दी है. यीडा सेक्टर-32 में पराग डेरी को दस एकड़ भूमि आवंटित कर दी है. प्रस्तावित प्लांट प्रतिदिन चार लाख लीटर दूध सप्लाई की क्षमता वाला होगा, जो यीडा क्षेत्र में पराग डेरी की पहली इकाई होगी.

नोएडा फेज-2 स्थित वर्तमान प्लांट की जमीन को राफे एमफाइबर कंपनी ने 101 करोड़ रुपये में अधिग्रहित किया है. इस भूमि अधिग्रहण को प्रदेश सरकार की कैबिनेट द्वारा स्वीकृति मिल चुकी है. साथ ही नोएडा प्राधिकरण को यह जमीन राफे एमफाइबर को बिना किसी शुल्क के ट्रांसफर करनी होगी.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अगस्त में राफे एमफाइबर की परियोजना का उद्घाटन किया गया था. इसके बाद राज्य सरकार ने इस उभरती हुई औद्योगिक इकाई के विस्तार के लिए पराग डेरी की मौजूदा भूमि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया. पराग डेरी के नए प्लांट का निर्माण आगामी दो वर्षों में पूरा कर लिया जाएगा. मौजूदा प्लांट से मशीनरी को नए स्थान पर शिफ्ट करने की जिम्मेदारी भी पराग डेरी ही उठाएगी.
दूध उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा

यीडा क्षेत्र में दूध उत्पादों की मांग को देखते हुए यह प्लांट न केवल उत्पादन बढ़ाएगा बल्कि क्षेत्र में पराग उत्पादों की आपूर्ति भी सुनिश्चित करेगा. इससे पहले यीडा प्राधिकरण ने मदर डेरी को विभिन्न सेक्टरों में 100-100 वर्गमीटर के भूखंड भी आवंटित किए थे. अब पराग डेरी के आने से दूध उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा.

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button