उत्तर प्रदेश, नोएडा: कंपनी से चोरी हुईं मोबाइल डिस्प्ले, सुरक्षाकर्मियों पर केस
उत्तर प्रदेश, नोएडा: कंपनी से चोरी हुईं मोबाइल डिस्प्ले, सुरक्षाकर्मियों पर केस

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। सेक्टर-63 स्थित एक मोबाइल की डिस्प्ले बनाने वाली कंपनी से बड़ी संख्या में डिस्प्ले चोरी किए जाने की बात सामने आई है। कंपनी प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी का केस दर्ज करवाया है। आरोप है कि कंपनी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी ही वारदात को अंजाम दे रहे थे। सेक्टर-63 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी डीजीएम राहुल कुमार ने दी गई शिकायत में बताया है कि कंपनी में मोबाइल डिस्प्ले बनाने का काम होता है। पिछले कई दिन से डिस्प्ले चोरी की सूचना मिल रही थी। इसी कड़ी में 25 अगस्त को फैक्टरी में लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक कराई तो पता चला कि सुरक्षाकर्मी ही मोबाइल की डिस्प्ले चोरी कर रहे थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई