उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा:जून 2024 में लिखी गई निक्की की हत्या की पटकथा

उत्तर प्रदेश, नोएडा:जून 2024 में लिखी गई निक्की की हत्या की पटकथा

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। निक्की पायला की हत्या कर रास्ते से हटाने की पटकथा जून-2024 में लिखी गई थी। जून माह में विपिन भाटी को उसकी प्रेमिका के साथ दनकौर से पकड़ कर सिरसा गांव लाकर परिवार को सौंपा गया था। इसको लेकर परिवार, सगे-संबंधी और रिश्तेदारों ने भी विपिन को खरी-खोटी सुनाई गई। विपिन की चरित्रहीनता की पोल खोलने पर उसने निक्की पायला के साथ क्रूरता का व्यवहार शुरू कर दिया था।

निक्की पायला के पिता भिखारी सिंह ने बताया कि जब निक्की व कंचन को विपिन के प्रेम-प्रसंग की जानकारी हुई तो उन्होंने इस संबंध में पूछा गया। इस पर विपिन आग बबूला हो गया था। इसके बाद निक्की व कंचन विपिन के प्रेम-प्रसंग के मामले को लेकर जानकारी करने में जुट गई। जानकारी मिली कि विपिन की प्रेमिका जारचा कोतवाली क्षेत्र के गांव की रहने वाली है। दोनों ने दनकौर में मिलने का स्थान बना रखा है। तब निक्की ने ही पिता व परिजनों को दनकौर के बारे में जानकारी दी थी। तब से निक्की अपने भाईयों के साथ उसको पकड़ने की फिराक में लग गई। जून-2024 में जब विपिन प्रेमिका से मिलने दनकौर के लिए निकला तो उसका पीछा करना शुरू कर दिया गया। जब वह मकान में घुसा तो उन्होंने दोनों को एक साथ पकड़ लिया गया। वहां से विपिन व उसकी प्रेमिका को पकड़कर गाड़ी में बैठा लिया गया। इसके बाद परिजन उन्हें सिरसा गांव में पिता व परिवार के सामने लेकर पहुंचे। परिवार के अन्य लोग एवं रिश्तेदारों को भी बुला लिया गया। परिजनों व रिश्तेदारों ने प्रेमिका व विपिन को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी।

चरित्रहीनता की पोल खुलने पर रची साजिश
निक्की के परिजनों का कहना है कि आरोपी विपिन को चरित्रहीनता से बाज आने की हिदायत दी गई। उसके बाद प्रेमिका को छोड़ा गया। इससे नाराज विपिन ने निक्की को प्रेम-प्रसंग में बाधा मानते हुए उसे हटाने की पटकथा लिखनी शुरू कर दी। निक्की के साथ उसका बर्ताव क्रूर हो गया। बात-बात पर गाली-गलौज व प्रताड़ना की कहानी शुरू हो गई। इससे निक्की परेशान रहने लगी और परिजनों को बताया। पिता समाज के लोगों को साथ लेकर सिरसा गांव में पहुंचे और विपिन व उसके परिजनों को समझाया। तब निक्की ने परिजनों के सामने कहा कि वह एक बच्चे के सहारे ही समय काट लेगी। इसलिए आप एक कोने में जगह दे दीजिए, लेकिन सास आग बबूला हो गई थी।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button