उत्तर प्रदेश, नोएडा: सीबीएसई जोनल तैराकी में 40 प्रतिशत नोएडा-ग्रेनो के तैराक
उत्तर प्रदेश, नोएडा: सीबीएसई जोनल तैराकी में 40 प्रतिशत नोएडा-ग्रेनो के तैराक

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।सीबीएसई जोनल तैराकी में करीब 40 प्रतिशत तैराक नोएडा और ग्रेनो के होंगे, जबकि इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले के तैराक भी भाग लेंगे। शहर के तैराकों से सबसे अधिक पदक जीतने की भी उम्मीद है। लड़कों की सीबीएसई जोनल तैराकी 11 से 14 अगस्त तक हरिद्वार के रानीपुर डीपीएस में खेली जाएगी। यहां नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 200 से अधिक तैराक भाग लेंगे। जबकि प्रतियोगिता में कुल तैराकों की संख्या 490 है। वहीं लड़कियों की प्रतियोगिता ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित श्रीराम ग्लोबल स्कूल में 18 से 21 अगस्त तक होगी। इस प्रतियोगिता में करीब 425 लड़कियां भाग लेंगी, जिसमें 190 तैराक नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हैं।
जिला तैराकी संघ के सचिव सुरेश देशवाल ने बताया कि दोनों प्रतियोगिताओं में शहर के तैराकों का दबदबा रहेगा। सबसे अधिक पदक हमारे तैराक जीतेंगे। राष्ट्रीय सब जूनियर और जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में चोट के कारण पदक नहीं जीत पाए राष्ट्रीय सब जूनियर और जूनियर तैराकी में शहर के तैराक चोट से प्रभावित होने के कारण पदक नहीं जीत पाए। हालांकि अभी भी कई स्पर्धाओं में उन्हें भाग लेना है। वेदांत चंद्रा और शायला चोटग्रस्त होने के कारण पदक से वंचित रहे। सब जूनियर प्रतियोगिता बेंगलुरू में खेली जा रही है। वहीं जूनियर राष्ट्रीय तैराकी गुजरात के अहमदाबाद में चल रही है। जूनियर की स्पर्धाएं आठ और सब जूनियर की सात अगस्त तक होंगी। इन तैराकों का प्रदेश तैराकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन रहा था।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ