उत्तर प्रदेश, नोएडा: सावन में इस बार चार सोमवार होंगे
उत्तर प्रदेश, नोएडा: सावन में इस बार चार सोमवार होंगे

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। इस बार सावन की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है। शिव मंदिरों में साफ-सफाई, सजावट और विशेष पूजा-अर्चना की तैयारियां शुरू हो गई है। इस बार सावन में चार सोमवार का संयोग बन रहा है। सावन पर पूजा अर्चना के लिए सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर, वोडा महादेव मंदिर और सेक्टर-44 स्थित शिव शक्ति मंदिर और सेक्टर- 20 श्रीहनुमान मंदिर के साथ-साथ सभी मंदिरों में खास इंतजाम किए जा रहे हैं। श्रीहनुमान मंदिर के महासचिव संदीप पोरवाल ने बताया सावन में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में खास इंतजाम किए जाएंगे। इसे लेकर आठ जुलाई को मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी।
इसमें तैयारियां को लेकर चर्चा की जाएगी। सेक्टर – 19 सनातन धर्म मंदिर के पुजारी हरेंद्र नाथ दुबे से बताया कि भगवान शिव की विशेष स्तुति और शिव महापुराण कथा चलेगी। वहीं, प्रत्येक सोमवार विशेष आरती और कीर्तन भी होंगे। इस साल पावन सावन माह 11 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा। पंडित प्रकाश जोशी के अनुसार सावन के पहले ही दिन शिववास योग बन रहा है। इसे अत्यंत शुभ और फलदायी माना गया है। मान्यता है कि इस योग में भोलेनाथ का जलाभिषेक करने से साधक को सौभाग्य, सुख-समृद्धि और मनचाहा वरदान प्राप्त होता है।
कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व
सावन में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व होता है। शहर के विभिन्न मुख्य मंदिरों में मेले जैसा माहोल रहता है। दूर-दूर से शिव भक्त कांवड़ लेकर पहुंचते हैं। सावन 9 अगस्त रक्षाबंधन पर खत्म होगा। 23 जुलाई को श्रावण शिवरात्रि मनाई जाएगी। इसपर शिवभक्त दूस दराज से गंगा जल लाकर भगवान शिवा का अभिषेक करेंगे।
सावन माह में इस वर्ष चार सोमवार व्रत
पहला सोमवार 14 जुलाई 2025 दूसरा सोमवार 21 जुलाई 2025 तीसरा सोमवार 28 जुलाई 2025 चौथा सोमवार 4 अगस्त 2025
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे