
Palwal Accident: हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने सड़क हादसे के घायलों को पहुंचाया अस्पताल
रिपोर्ट: संदीप चौहान
हरियाणा के पलवल में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने मानवता का परिचय देते हुए सड़क हादसे में घायल चार युवकों को अस्पताल पहुंचाया। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओमेक्स सिटी के सामने हुआ, जहां दो बाइकों पर सवार चार युवक रोडवेज बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
मंत्री ने अपने काफिले को रुकवाकर घायलों को एस्कॉर्ट गाड़ी में डालकर नागरिक अस्पताल भेजा। उनकी इस उदारता से मौके पर मौजूद लोग प्रभावित हुए। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।