उत्तर प्रदेशभारत
उत्तर प्रदेश, नोएडा: परिवहन विभाग का स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहा
उत्तर प्रदेश, नोएडा: परिवहन विभाग का स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहा

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। सेक्टर-33ए स्थित शिल्पहाट में आयोजित मेले में मंगलवार को परिवहन विभाग का स्टॉल सर्वाधक आकर्षण का केंद्र रहा। उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर सेक्टर-33ए स्थित शिल्पहाट में लगे मेले में यह स्टॉल लगाया गया है। एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. उदित नारायण पांडे ने कहा कि लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जाग:क करने का यह प्रभावी माध्यम है। लोगों को सड़क के सभी चिन्ह, नो हेलमेट, नो फ्यूल सहित सड़क सुरक्षा के उपकरणों, रिफ्लेक्टर, स्पीड गन, ब्रेथएनालाइजर की जानकारी दी गई। एलएमवी सिमुलेटर की भी लोगों ने जानकारी प्राप्त की।