उत्तर प्रदेश, नोएडा: मोमबत्ती कारखाने में लगी आग
उत्तर प्रदेश, नोएडा: मोमबत्ती कारखाने में लगी आग

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा।सेक्टर-6 स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री में मोमबत्ती बनाने का काम होता है। आग कंपनी के ग्राउंड फ्लोर में लगी। आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है। लोगों ने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी। दमकल की एक-एक करके दो गाड़ियां भेजी गई।
सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि सेक्टर-6 में ई-47 के ग्राउंड फ्लोर पर मोमबत्ती बनाने का कारखाना है। यहां काम चल रहा था। ऐसे में किसी ज्वलनशील पदार्थ या शॉट सर्किट की वजह से आग लगी। प्राथमिक जांच में ये बात सामने आई। हालांकि स्पष्ट कारणों का पता लगाया जा रहा है। आग लगते ही फैक्ट्री और आसपास के लोग बाहर आ गए।मौके पर पुलिस को दमकल विभाग को जानकारी दी गई। आग को बुझाने में करीब आधा घंटा लगा। इसमें कोई फंसा नहीं है। सीएफओ ने कहा कि गर्मी बढ़ने के साथ आग की घटना बढ़ रही है। इसलिए इलेक्ट्रानिक उपकरणों की मेनटेनेंस ज़रुर कराए।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई