भारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: महाकौथिग मेले में पहाड़ी संस्कृति की झलक दिखी

उत्तर प्रदेश, नोएडा: महाकौथिग मेले में पहाड़ी संस्कृति की झलक दिखी

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा।सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में शनिवार को पांच दिवसीय 14वें महाकौथिग मेले का रंगारंग उद्घाटन हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और एसीपी लखन सिंह यादव मौजूद रहे। इस दौरान मेले में उत्तराखंड की संस्कृति की झलक दिखाई दी।

मेले में पहले दिन सुबह स्टेडियम परिसर में ही नंदा देवी की डोला यात्रा निकाली गई। इसके बाद बद्रीनाथ धाम मंदिर की थीम पर बनाए गए मंच से कार्यक्रम आरंभ हुए। यहां उत्तराखंड के कलाकारों ने सांस्कृतिक नृत्य झोड़ा, थड़िया, चौफला, तांदी और थपेली की प्रस्तुति दी। लोक गायक सौरभ मैठाणी, लोकगायिका दीक्षा ढौंडियाल और लोक गायक जितेन्द्र तोमक्याल लोक कलाकार द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी लोक गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, उत्तराखंड के प्रसिद्ध पहाड़ी अभिनेता राकेश गौड़ और उनकी टीम ने मनोरम प्रस्तुति दी।

उत्तराखंड के उत्पादों के 150 स्टाल लगे

पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था की मीडिया प्रभारी रजनी डौंडियाल ने बताया कि महाकौथिग मेले में उत्तराखंड के पहाड़ी उत्पादों के करीब 150 स्टॉल लगे हैं। इनमें उत्तराखंड के व्यंजन, दाल, अनाज, पहाड़ी मिठाई, कपड़े सामाग्री उपलब्ध हैं। वहीं, पहाड़ी व्यंजनों के शौकीन लोग भड्डू में बनी घर्या दाल, भात, चैन्सू, फांडू, मीठा भात, झंगोरे की खीर, आलू-मुला की थिन्चोणी, कंडेली का साग, भांग की चटनी, आलू के गुटके, पल्यो, कोदे, मुंगरी की रोटी आदि पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button