उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: कैंसर से बचाव की वैक्सीन के लिए अभिभावकों से सहमति ली

उत्तर प्रदेश, नोएडा: कैंसर से बचाव की वैक्सीन के लिए अभिभावकों से सहमति ली

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। जनपद के सभी परिषदीय विद्यालय में शिक्षक और अभिभावकों बीच बैठक हुई। इसमें अभिभावकों से छात्रों को एचपीवी वैक्सीन लगाने की अनुमति ली गई। यह वैक्सीन विद्यालय में पढ़ने वाले नौ से 14 साल की बालिकाओं को कैंसर से बचाव के लिए लगाई जाएगी। जनपद के चारों ब्लॉक में 511 परिषदीय विद्यालय बने हुए हैं। कैंसर की रोकथाम के लिए सरकार ने यह प्रयास किया है। ऐसे में छात्राओं को वैक्सीन लगाने से पहले सभी अभिभावकों से सहमति ली गई। इस पर चार 30 से 40 प्रतिशत अभिभावकों ने सहमति जताई। अभिभावकों ने बताया कि सरकार की योजना का लाभ उठाया जाएगा। इसमें सभी लोग भाग लेंगे। बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। सरकार द्वारा अच्छा कदम उठाया गया है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button