उत्तर प्रदेश, नोएडा: कारोबारी के घर डकैती डालने वाले चार महिलाओं समेत सात आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश, नोएडा: कारोबारी के घर डकैती डालने वाले चार महिलाओं समेत सात आरोपी गिरफ्तार
अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने सेक्टर-30 स्थित टायर कारोबारी अमरदीप और परिवार को बंधक बनाकर डकैती डालने वाली घटना में शामिल सात और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में चार महिलाएं भी शामिल हैं। सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 लाख 50 हजार रुपये की नगदी बरामद की है। पूछताछ करने पर आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
पुलिस ने सेक्टर 20 थाना क्षेत्र से तबरेज, दानिश, शबनम, सना, हीना उर्फ हुस्नआरा, सहरीन उर्फ किंजा, रवीना पत्नी सद्दाम को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर कुल 1,45,000 रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि घटना में लूटी गई कुल रकम 3 लाख 50 हजार रुपये बरामद कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि तबरेज से 22,500 रुपये, दानिश से 32 हजार रुपये, सहरीन उर्फ किंचा से 16 हजार रुपये, सना से 15 हजार रुपये, हिना से 11,500 रुपये, शबनम की पत्नी से 26 हजार रुपये और रवीना से 22 हजार रुपये बरामद हुए हैं। साथ ही कई बैंकों के कार्ड और आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं। पूछताछ में बताया कि अनस और एजाज ने हमें यह पैसे खर्च करने के लिए दिए थे और बताया था कि हमने इसे सेक्टर-30 से लूटा है। इसकी जानकारी हमें थी। पकड़े गए सभी सदस्य एक ही परिवार के सदस्य हैं।
चार मुख्य आरोपी पहले हो चुके गिरफ्तार
पुलिस ने इस घटना को लेकर रविवार को मुठभेड़ के बाद चार मुख्य आरोपियों को पकड़ा था। इस दौरान अनस पुत्र अयाज निवासी न्यू अशोक नगर दिल्ली, शाहनवाज पुत्र सरफुद्दीन निवासी नयाबांस सेक्टर-15 नोएडा, समीर पुत्र सलीम, एजाज आलम पुत्र मोहम्मद जमील निवासी जेजे कॉलोनी सेक्टर-16, फेज-वन थाना नोएडा गोली लगने से घायल हो गए। टीम ने चारों को घेरकर तलाशी ली, जिसमें कारोबारी के दस्तावेज, 2 लाख 5 हजार रुपये नकद, आधार, पासपोर्ट व अन्य सामान बरामद हुआ है।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ