उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: बास्केटबॉल के प्रदेश अभ्यास शिविर में छह खिलाड़ी चयनित

उत्तर प्रदेश, नोएडा: बास्केटबॉल के प्रदेश अभ्यास शिविर में छह खिलाड़ी चयनित

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।प्रदेश बास्केटबॉल टीम के अभ्यास शिविर में शहर के छह खिलाड़ियों का चयन किया गया है। अभ्यास शिविर के बाद मुख्य टीम चुनी जाएगी, जो राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। छह अप्रैल तक चलने वाला अभ्यास शिविर मेरठ में चल रहा है। प्रदेश यूथ टीम के लड़कियों के वर्ग में चार और लड़कों के वर्ग में दो खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इन खिलाड़ियों का हाल ही में हुए प्रदेश यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन रहा था। लड़कियों के वर्ग में एशानी शर्मा, माही त्रिपाठी, अक्षरा कपूर और चांदनी सिंह का चयन किया गया है। वहीं लड़कों के वर्ग में प्रेरण सिंह और हरित नागर का चयन अभ्यास शिविर के लिए किया गया है। हाल ही में हुए यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप में जिले की टीम को तीसरा स्थान मिला था। प्रतियोगिता में इन खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन रहा था, जिसे देखते हुए इन खिलाड़ियों को अभ्यास शिविर में जगह दी गई है। इन खिलाड़ियों में से ज्यादातर के मुख्य टीम में भी चुने जाने की संभावना है। जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष रहीम बावा ने बताया कि जिले के खिलाड़ी वर्तमान में अभ्यास शिविर में हैं। इन खिलाड़ियों से भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

तीन सालों से बास्केटबॉल में बेहतर प्रदर्शन

तीन सालों से अलग-अलग वर्गों में जिले की टीम प्रदेश स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। विजेता, उपविजेता और तीसरा स्थान हासिल कर चुकी है। 2020 से पहले प्रदेश बास्केटबॉल का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था। लगातार बेहतर प्रदर्शन से शहर की प्रतिभाओं को भविष्य में भारतीय टीम तक पहुंचने की उम्मीद है।

संघ का अपना बास्केटबॉल कोर्ट नहीं

जिला बास्केटबॉल संघ के पास अपना कोर्ट नहीं है। वहीं खेल विभाग के पास भी अंतरराष्ट्रीय मानकों के कोर्ट की कमी है। ऐसे में जिला स्तर पर चयन से लेकर स्थानीय प्रतियोगिताओं के लिए निजी स्कूलों के कोर्ट पर रहना पड़ता है, जिससे खिलाड़ियों का अभ्यास भी प्रभावित होता है। खेल संघ इस बारे में कई बार खेल विभाग को पत्र लिख चुका है।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button