उत्तर प्रदेश : हापुड़ में मुस्लिम समाज ने पेश की मानवता की मिसाल, पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दिए 1.57 लाख रुपये

Hapur News : हापुड़ में मुस्लिम समाज ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आकर मानवता की मिसाल पेश की है। पंजाब के शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी की अपील पर दो अलग-अलग संगठनों ने कुल 1.57 लाख रुपये की मदद प्रदान की।
मोहल्ला रफीक नगर और बुलंदशहर रोड के मुस्लिम समाज ने 1,06,700 रुपये की राशि शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधीन उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ के प्रभारी बृजपाल सिंह को सौंपी। इस अवसर पर शहर काजी मुफ्ती मकसूद आलम, नायब शहर काजी मौलवी असद, डॉ नजमुद्दीन समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इसके अलावा खिदमत चैरिटी ग्रुप हापुड़ ने भी 51,000 रुपये की आर्थिक सहायता उत्तर प्रदेश सिख मिशन के प्रभारी सरदार बृजपाल सिंह को प्रदान की। सरदार बृजपाल सिंह ने मुस्लिम समाज के इस योगदान की सराहना करते हुए मुफ्ती खालिद कासमी और कारी अजीजुर्रहमान को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
खिदमत चैरिटी ग्रुप ने स्पष्ट किया कि यह मदद मानवता के नाते दी गई है और समूह ने भविष्य में भी ऐसे मानवीय कार्यों में सहयोग जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। यह पहल मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को दर्शाती है।