उत्तर प्रदेश : हापुड़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गोकश बदमाश से मुठभेड़ में एक गिरफ्तार, महिला पुलिस रही मौजूद

Hapur News : हापुड़ में थाना सिंभावली पुलिस की चेकिंग के दौरान देर रात गोकश बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बच गई। जवाबी कार्रवाई में बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही इस मुठभेड़ के दौरान महिला पुलिस कर्मी भी मौजूद रही।
क्या है पूरा मामला
गढ़मुक्तेश्वर सर्किल की सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि देर रात्रि में वेट जाने वाले रास्ते पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ नजर आया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह अपनी बाइक मोड़ कर वहां से भागने लगा। इस दौरान बदमाश ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए।
गिरफ्तार बदमाश की जानकारी
गिरफ्तार बदमाश का नाम शाहरूख पुत्र नफीस निवासी ग्राम वैट थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ है। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस, एक रस्सी और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है। शाहरूख शातिर किस्म का गौकश अपराधी है, जिसके विरुद्ध जनपद हापुड़ में हत्या का प्रयास, गौवध अधिनियम, गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट आदि से संबंधित करीब आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने बदमाश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।