उत्तर प्रदेश : हापुड़ में कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई, अनुदानित यूरिया के 1500 कट्टे जब्त

Hapur News : कृषि विभाग ने जरौठी रोड स्थित एक गोदाम पर छापेमारी कर अनुदानित यूरिया के 1500 कट्टे जब्त किए हैं। विभाग को शिकायत मिली थी कि किसानों के लिए दिया जाने वाला अनुदानित यूरिया प्लाईवुड और अन्य फैक्टरियों में इस्तेमाल हो रहा है। इसके बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
ट्रक में लदे थे 500 कट्टे
रविवार को जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश के नेतृत्व में टीम ने गोदाम के बाहर खड़े एक ट्रक को पकड़ा। इस ट्रक में एचयूआरएल कंपनी का नीम कोटिड अनुदानित यूरिया के 500 कट्टे लदे थे। ट्रक चालक से पूछताछ की गई लेकिन उसने कोई जानकारी नहीं दी।
गोदाम में मिले अतिरिक्त कट्टे
इसके बाद कृषि विभाग के अधिकारियों ने गोदाम का निरीक्षण किया। गोदाम का ताला खुलवाने में करीब दो घंटे का समय लगा। अंदर जांच करने पर लगभग एक हजार अतिरिक्त कट्टे मिले। अपर कृषि अधिकारी, लिपिक और अन्य स्टाफ भी मौके पर पहुंच गए।
कृषि विभाग की कार्रवाई
कृषि विभाग ने पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी करते हुए रिपोर्ट तैयार की है। गोदाम में रखे स्टॉक और मेरठ से आए उर्वरक का रिकॉर्ड मिलान न होने तक सभी उर्वरकों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश ने बताया कि मेरठ से हापुड़ आए अनुदानित यूरिया की जांच की जा रही है। रिकॉर्ड से मिलान होने के बाद ही इन उर्वरकों की बिक्री की अनुमति दी जाएगी।